
संवाददाता,जमशेदपुर,07 अक्टुबर

जमशेदपुर में शहर मे बढती नो इंट्री के समय में बदलाव को लेकर एसएसपी को ज्ञापन सौपा । ज्ञापन के माध्यम से कहा गया है अगर जिला प्रशासन नो इंट्री का समय बदलाव कर दिया जाएगा तो शहर मे सङक दुर्घटनाओ में काफी कमी आएगी ।
इस संर्दभ में झारखंड विकास मोर्चा के जिला अध्यक्ष फिरोज खान ने कहा है कि जिला प्रशासन नो इट्री के समय मे जल्द बदलाव करे ताकि शहर के लोग चैन की सांस ले सके ।उन्होने कहा कि पुर्व में जिला प्रशासन के द्वारा नो ईट्री के समय में काफी बदलाव किया था । दिन मे जमशेदपुर शहर में बङी गाङियां चलना बंद हो गई थी ।जिस कारण शहर में सङक दुर्घटना में काफी कमी आई थी .लेकिन एक बार फिर जिला प्रशासन ने नो इट्री के समय में व्यापक बदलाव किया जिसके कारण फिर से जमशेदपुर शहर में आए दिन सङक दुर्घटना काफी बढ गया हैं।
यदि इस मामले में जिला प्रशासन इस मामले को गभीरता से इस मामले को नही लेता है तो झारखंड विकास मोर्चा इस मामले को लेकर सङक पर उतरेगी।
Comments are closed.