संवाददाता.जमशेदपुर ,03 अक्टुबर

जमशेदपुर के सिदगोङा थाना क्षेत्र के बागुनहातु में एक महिला की संदिग्ध अवस्था में जलने से मौत हो गई । पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एम जी एम अस्पताल भेज दिया हैं।
घटना के संबध मे बताया जाता है कि सिदगोङा के डी ब्लॉक की रहने वाली सुनीता को स्थानीय लोगो ने गुरुवार को दोपहर मे एम जी एम अस्पताल में भऱ्ती कराया ।जहाँ ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई ।मृत महिला के पति दुरजिन्दर सिंह ने बताया कि गुरुवार को दुर्गा पुजा घुमाने की मांग को लेकर दोनो मे बहस हुआ और उसके बाद अपने शरीर पर किरासन तेल उढेलकर आग लगा ली।जब तक मै कुछ समझ पाता तब तक काफी देर हो चुकी थी स्थानीय लोगो की मदद से उसका आग बुझाया गया और इलाज के जमशेदपुर के एम जी एम अस्पताल में लाया गया जहाँ ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए एम जी एंम अस्पताल भेज दिया है और मामले की जाँच में जुट गई है।पुलिस के अनुसार मामला संदिग्ध हैं…….