मामला – डूंगरीडीह गाँव के ग्रामीणो ने शराब के खिलाफ चलाया है अभियान
संतोष अग्रवाल .जमशेदपुर.03 अक्टुबर
जमशेदपुर के जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के डूंगरीडीह गाँव के ग्रामीणो ने ग्राम प्रधान श्याम दास सोरेन की अध्यक्षता मे पिछले एक माह से शराबियों के खिलाफ मुहिम का असर दिखने लगा है ।ग्रामीणो ने शराब पीकर गाँव आने वाले लोगो पाँच हजार रुपया का जुर्माना का एलान किया हैं। इसी के तहत शुक्रवार को जमशेदपुर के जादूगोड़ा —हाता मुख्य सड़क पर अवैध दारू बेचते हुए डॉ सोरेन और रामपोदो को ग्रामीणो ने पकड़ा और शराब पीने वालो को 100 उठक बैठक की सजा दी , शराब विक्रेताओ पर कारवाई के लिए जादूगोड़ा थाना प्रभारी को बुलाया गया। थाना प्रभारी ने ग्रामीणो के साथ जाकर कई शराब विक्रेताओ को पकड़ा एवं कई जार माल भी बरामद किया थाना प्रभारी ने विक्रेताओ की जमकर क्लास ली .
गौरतलब है कि एक माह पुर्व जमशेदपुर के जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के डूंगरीडीह गाँव मे ग्राम प्रधान एवं महिला समितियों के नेतृत्व मे गांवो मे शराब की बिक्री और सेवन पर रोक लगा दी गयी है और इस दौरान ग्रामीणो द्वारा गाँव के बाहर बेरियर लगाकर शराबियों को गाँव घुसने पर रोक लगा दी गयी है , बाहर के शराबियों को खदेड़ा जा रहा है इसी दौरान कुछ शराबियों की पिटाई भी ग्रामीणो द्वारा की गयी ।
Comments are closed.