संवाददाता.जमशेदपुर.26 मई


बार बार सड़क दुर्घटना मे हो रही मौत के बाद यूसिल प्रबंधन सड़क के किनारे किए गए अतिक्रमण को लेकर काफी सख्त नजर आ रहा है , यूसिल सीएमडी ने भी दुर्घटना मे बार बार हो रही मौत पर चिंता जाहीर किया और दुख जताया एवं सड़क दुर्घटना रोकने के लिए यूसिल सिविल के अधिकारी महेश्वर तिवारी को इसके लिए जिम्मेवारी सौपी गयी है , रविवार को हुई दुर्घटना मे एक युवक के मौत के बाद प्रबंधन ने कडा रुख अख़्तियार करते हुए यूसिल सुरक्षा अधिकारियों के द्वारा जादूगोड़ा अस्पताल चौक से लेकर जादूगोड़ा मोड चौक तक के लगभग 75 दुकानदारो का लिस्ट बना कर ले जाया गया एवं संभवत इन दुकांनदारो को प्रबंधन द्वारा अतिक्रमण हटाने के लिए जल्द नोटिस दिया जाएगा , वहीं सिविल के अधिकारी महेश्वर तिवारी ने बताया की सीएमडी के दिशा निर्देश पर दुर्घटनाओ को रोकने के लिए अतिक्रमण हटाने के लिए पहल शुरु कर दिया गया है ,एवं बहुत जल्द अस्पताल चौक से लेकर जादूगोड़ा मोड तक दुर्घटना रहित कर दिया जाएगा इसका प्रयास लगातार जारी है वहीं दूसरी और दुकानदारो मे भी प्रशासन के चेतावनी का असर दिखने लगा है सोमवार को नवरंग मार्केट के अधिकतर ठेला वालो ने अपनी अपनी ठेला को सड़क से बहुत पीछे कर लिया है वहीं दुकानदारो ने सड़क पर अपनी गदाई भी खड़ी नहीं की दुर्घटना के बाद दुकानदारो मे भी जागरूकता आने लगी है और सभी यही चाहते है की इस सड़क मे और दुर्घटना न हो ।