
संतोष अग्रवाल.जमशेदपुर.26 मई
जादूगोड़ा यूसिल कॉलोनी स्थित एसबीआई शाखा सोमवार को खाक होने से बच गया जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह करीब 6 बजे एसबीआई के सिस्टम रूम के एसी में आग लग गयी और धुंवा निकलने लगा इससे अफरा तफरी का माहौल हो गया इसकी जानकारी अविलंब सीआईएसएफ़ के फायर ब्रिगेड को दिया गया और केवल पाँच मिनट के अंदर फायर ब्रिगेड की गाड़ी बैंक पहुँच गयी हांलाकी बैंक में मौजूद गार्ड पहले से ही अग्निशामक यंत्र की मदद से आग बुझाने का प्रयास कर रहा था जिसके कारण आग अधिक नहीं फैला फायर ब्रिगेड की टिम ने तत्काल आग पर काबू कर लिया । सीआईएसएफ़ के फायर ब्रिगेड के दस्ता अगर समय से बेंक नहीं पहुंचता तो सब कुछ जल कर खाक हो जाता पूरे सिस्टम रूम मे अमोनिया और कार्बन मोनो ऑक्साइड गेस भर गया था जिसके कारण काफी मशक्कत से फाल्स सीलिंग को तोड़कर आग पर काबू पाया गया ।
जांच और वायरिंग को चेक और ठीक करने के कारण सोमवार को बैंक करीब आधा घंटा देर से खुली

बैक के ठीक सामने यूसिल कालोनी मे रहने वाले डॉ मानस रजक ने बताया की सोमवार सुबह करीब 6 बजे मैंने देखा की बैंक मेनेजर अपनी पत्नी के साथ एवं अन्य लोग भागा दौड़ी कर रहे है और अफरातफरी का माहौल है वे उस समय वाकिंग कर आ रहे थे इसके बाद उन्हे जानकारी मिली की बैंक में आग लग गया है इसके कुछ मिनट के अंदर ही फ़ायरब्रिगेड पहुँच गया था हांलाकी फायर ब्रिगेड के पहुँचने से पहले से ही बैंक मे मौजूद गार्ड आग बुझाने का प्रयास कर रहा था ।
बैक के मैनेजर रजनीश रंजन ( मुख्य शाखा प्रबंधन ) ने बताया की सुबह एसी में शॉट सर्किट से आग लग गयी थी जिसको समय रहते गार्ड ने काबू में कर लिया अगर आग फ़ेल जाती तो सिस्टम रूम और बैंक को अपनी चपेट में ले लेती और इससे बड़ा नुकसान हो सकता था ।
आग लगने के कारण एक एसी , एक कंप्यूटर , एक सीपीयू , और वायर जलकर खाक हो गया ।
सीआईएसएफ़ के फायर ब्रिगेड का टिम में लीडर एसआई विनोद कुमार , हेड कांस्टेबल अनिल कुमार , एसबी शुक्ला , गुरविंदर सिंह ।
Comments are closed.