
सचिन मिश्रा,सरायकेला ,27 मई

सरायकेला जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र में इनदिनों चोरो का जबरदस्त आतंक कायम है चोरो के हौसले अब इतने बुलंद हो चले है की यहाँ रोजाना चोरी की घटनाओ को बड़े ही आराम से अंजाम दिया जा रहा है वोह भी पुलिस के नाक के नीचे , ताज़ा मामला आदित्यपुर थाना क्षेत्र शिव मंदिर कॉलोनी का है जहा अज्ञात चोरो ने मुस्कान जेव्लर नामक के आभूषण दूकान में सोमवार की देर रात शटर और ताला तोड़ तकरीबन ३.५० लाख मूल्य के सोने और चादी के आभूषण पर हाथ साफ़ किया और चलते बने मंगलवार सुबह को दूकान के मालिक ओम प्रकाश सोनी को लोगो ने इस बात की जानकारी दी यहाँ से चोरो तकरीबन १५० ग्राम सोना और १५०० ग्राम चांदी के आभूषण चुराए है ताजुब की बात तो यह है की यह दूकान बिलकुल मुख्य सडक पर है और यहाँ से आदित्यपुर थाना चंद कदम की दुरी पर है तब भी चोरो ने अपने दुशाहस का परिचय देते हुए यहाँ चोरी की घटना को अंजाम दिया है वही बात करे चोरो के आतंक का तो यहाँ कोहराम मचा हुआ है रोजाना यहाँ लोगो के घरो और व्यवशायिक प्रतिष्ठानों ने चोरी की घटनाये हो रही है और लोग परेशांन हो रहे है जब की पुलिस द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है
Comments are closed.