
एक ने की आत्महत्या एक अज्ञात का शव मिला
संवाददाता,जमशेदपुर( जादूगोड़ा ) 29सितबर

जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के नरवा स्थित गूरा नदी से सोमवार को एक 25 वर्षीय अज्ञात युवक की शव बरामद की गयी जादूगोड़ा पुलिस ने उसे पोस्ट्मार्टम के लिए भेज दिया है जादूगोड़ा थाना प्रभारी अरविंद प्रसाद यादव ने बताया की शव को एमजीएम मे रखवा दिया गया है ।
दूसरी और आसनबनी स्टेशन के नजदीक डाउन लाइन मे एक 40 वर्षीय पुरुष का शव पाया गया जिसे आरपीएफ़ ने जब्त कर पोस्ट्मार्डम के लिए भेज दिया , शव की पहचान कालापाथर निवासी अखिल कुमार भकत यूसिल कर्मचारी के रूप मे की गयी , लोगो के अनुसार अखिल भकत ने ट्रेन से काटकर आत्महत्या कर लिया ।