संवाददाता,जमशेदपुर.28 सितबंर
जमशेदपुर के डिमना चौक में झाऱखंड विकास मोर्चा के कार्यकर्ताओ ने शनिवार को डिमना चौक में सङक दुर्घटना और शहर मे फ्लाई ओभर बनाने की मांग को लेकर एक दिवसीय उपवास का कार्यक्रम रखा ।इस संबध में झारखंड विकास मोर्चा के प्रवक्ता नितेश मित्तल ने कहा कि शहर मे बढती सङक दुर्घटनाओ के लिए टाटा प्रबंधन जिम्मेदार है और जमशेदपुर प्रतिदीन किसी न किसी घर का चिराग बुझ रहा है ।लेकिन न जिला प्रशासन के कानो मे जु रेंग रही और नही टाटा प्रबंघन इस ओर कोई ध्यान दे रहा हैं।उन्होने कहा कि जिला प्रशासन टाटा प्रबंधन के दबाब मे काम कर रही हैं ।
अगर जिला प्रशासन इस मामले में जल्द ही कोई निर्णय नही लेती है तो झाऱखंड विकास मोर्चा दुर्गा पुजा के बाद फ्लाई ओभर की मांग को लेकर जोरदार अंदोलन करेगी।और इसके लिए जिला प्रशासन इसके लिए जिम्मेदार होगा। डिमना चौक में हुए इस कार्यक्रम मे लगभग एक दर्जन झाविमो के कार्यकर्ता ने उपवास रख कर विरोध प्रर्दशन किया ।
उपवास में जिला प्रवक्ता नितेश मित्तल, अजित सिंह, विकास जायसवाल,सुबोध पाल, जीतेन्द्र यादव, रवि पाण्डेय, शिवा पाण्डेय, डी एन सिंह, संगीता शर्मा, वरुण, फ़िरोज़ अल्लम उपस्थित थे। ।
Comments are closed.