
संवाददाता, जादूगोड़ा , 27-सितबंर

जादूगोड़ा कालोनी स्थित परमाणु ऊर्जा केंद्रीय विद्यालय – एक के बच्चो ने जादूगोड़ा डैम के नजदीक स्थित दीनबंधु कुष्ठ आश्रम के लोगो के बीच दान किया दान मे जरूरत के समान , बर्तन एवं अनाज दिया गया , मौके पर स्कूल के बच्चे , शिक्षक एवं यूसिल के अधिकारी सीएच शर्मा , जीसी नायक आदि मौजूद थे ।
आश्रम के सुदर्शन मींज ने बताया की स्कूल के बच्चो की जितनी भी प्रशासन किया जाए वह कम है उन्होने बताया की हरेक वर्ष स्कूल के बच्चो द्वारा हम आश्रमवाशीयों के बीच दान पुण्य किया जाता है एवं स्कूल के बच्चो ने ही यहाँ सेड का निर्माण कराया है .