सचिन मिश्रा.जमशेदपुर,27 सितबंर
सरायकेला –खरसांवा जिला के आदित्यपुर एमआईजी -६ निवासी और चाईबासा में डीआरडीए कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी राजीव सिन्हा के मौत का मामला अब और भी गहराता जा रहा है गौरतलब है की राजीव सिन्हा ने शुक्रवार दोपहर १२ बजे चाईबासा में डीआरडीए कार्यालय में अमोनिया सल्फेट पी लिया था जिसके कारण उनकी मौत हो गयी थी लेकिन अब इस घटना को मृतक के परिवार वाले एक सोची समझी साजिश बता रहे हैं। जिसमे डीआरडीए कार्यालय के ही वरीय अधिकारियों को ही इस हत्या के पीछे का जिम्मेवार बताया जा रहा है। वही मृतक की पत्नी आरती सिन्हा की माने तो बीते कुछ दिनों से इनके पति पर कुछ कार्यालय के कुछ लोगो द्वारा जबरन गलत काम करने को लेकर दबाव बनाया जा रहा था जिसके कारण मृतक राजीव सिन्हां अक्सर तनाव में रहते थे।राजीव सिन्हा की पत्नी आत्महत्या की भी बात को सरासर गलत बता रही हैं।
वही मृतक के छोटे भाई दिलीप सिन्हा ने भी आत्महत्या की भी बात को निराधार बताते हुए मीडिया को बताया की इनके भाई का भरा पूरा परिवार था और इनके पास पैसे की भी कोई तंगी नहीं थी बावजूद इसके डीआरडीए कार्यालय द्वारा जबरन आत्महत्या और आर्थिक तंगी की बात कही जा रही है जो की बिलकुल गलत है।
परिवार वालो ने इस पुरे घटनाक्रम की उच्चस्तरीय जाँच की भी मांग की हैं।
Comments are closed.