top post ad

चाईबासा डीआरडीए के कर्मचारी राजीव सिन्हा के मौत का मामला गहरया परिवाल वालो ने लगाया आरोप साजिश का

73
AD POST

सचिन मिश्रा.जमशेदपुर,27 सितबंर

सरायकेला –खरसांवा जिला के आदित्यपुर एमआईजी -६ निवासी और चाईबासा में डीआरडीए कार्यालय में कार्यरत  कर्मचारी राजीव सिन्हा के मौत का मामला अब और भी गहराता जा रहा है गौरतलब है की राजीव सिन्हा ने शुक्रवार दोपहर १२ बजे चाईबासा में डीआरडीए कार्यालय में अमोनिया सल्फेट पी लिया था जिसके कारण उनकी मौत हो गयी थी लेकिन अब इस घटना को मृतक के परिवार वाले एक सोची समझी साजिश बता रहे हैं। जिसमे डीआरडीए कार्यालय के ही वरीय अधिकारियों को ही  इस हत्या के पीछे का जिम्मेवार बताया जा रहा है। वही मृतक की पत्नी आरती सिन्हा की माने तो बीते कुछ दिनों से इनके पति पर कुछ कार्यालय के कुछ लोगो द्वारा जबरन गलत काम करने को लेकर दबाव बनाया जा रहा था जिसके कारण मृतक राजीव सिन्हां अक्सर तनाव में रहते थे।राजीव सिन्हा की पत्नी  आत्महत्या की भी बात को  सरासर गलत बता रही हैं।

Local AD

वही मृतक के छोटे भाई दिलीप सिन्हा ने भी आत्महत्या की भी बात को निराधार बताते हुए मीडिया को बताया की इनके भाई का भरा पूरा परिवार था और इनके पास पैसे की भी कोई तंगी नहीं थी बावजूद इसके डीआरडीए कार्यालय द्वारा जबरन आत्महत्या और आर्थिक तंगी की बात कही जा रही है जो की बिलकुल गलत है।

परिवार वालो ने इस  पुरे घटनाक्रम की उच्चस्तरीय जाँच की भी मांग की हैं।

 

AD

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More