संवाददाता,जमशेदपुर,23सितंबर।
जिला कांग्रेस ठेका मजदूरों को कम्पनी के नियमित कामगारों के समान बोनस सुनिष्चित करने के लिये साकची आमबगान मैदान से उपायुक्त कार्यालय तक पद यात्रा की और जोर प्रदर्शन किया।
पूर्वी सिंहभूम जिला कंाग्रेस अध्यक्ष विजय खा के नेतृत्व में उपायुक्त को ज्ञापन दिया गया। जिसमें बताया गया है कि स्थायी मजदूरों की तरह ही ठेका मजदूरों को भी बोनस दिया जाये। इस संबंध में जिला कांग्रेस ने सभी कम्पनियों को पत्र भेजा है। साथ ही डीएलसी को 9 सितंबर को पत्र लिख था। उस पत्र के आलोंक में डीएलसी ने जिला के सभी कम्पनीयों को 12 सितंबर को पत्र लिख कर जबाब मांगा हैं लेकिन कम्पनियों की तरफ से किसी तरह का जबाब नहीं दिया गया। इसको लेकर कांग्रेस पार्टी काफी गंभीर है। इस लिए जिला कांगे्रस कमिटी मांग करती है कि ठेका मजदूरों को कम्पनी के द्वारा प्रदत बोनस दिलाने का सुनिष्चित करे। क्याकि ठेका मजदूर श्ी कम्पनी के उत्पादन देते हैं,परन्तु उन्हे इसके एवज में तनखाह एवं सुविधा श्ी कम दिया जाता है। इस यात्रा सह प्रदर्शन में मनोज यादव,प्रभात रंजन श्रीवास्तव,लाल बहादुर सिंह, अवधेष सिंह,रामश्राय प्रसाद,राजेष सिंह राजू,अखीलेष यादव,रजनीष सिंह,पारीतोस सिंह,सुरेश धारी,प्रिस सिंह,गोल्डी तिवारी,सूर्या राव,जम्मी भास्कर,उसा सिंह,जय प्रकाश शर्मा,संदीप सिंह,अल्हन मार्डी,दुखनी माई सरदार,चन्दना चटर्जी,रियाजुदिन खान,कैसर अंसारी,नीलम मुखी,सुनीता,फुल कुमारी सहित अनेको कांग्रेसी मौजूद थे।
Comments are closed.