top post ad

आदित्यपुर मे हत्या,शब नदी से बरामद

53
AD POST

अभय लाभ .गम्हरिया,20 सितबंर
—–
आदित्यपुर थानान्तर्गत गम्हरिया के बीको मोड़ के समीप स्थित शनि मंदिर से सतवाहिनी जाने के रास्ते में बीती रात अपराधकर्मियों द्वारा धीराजगंज के शाननगर निवासी रितुन्जय उर्फ मोनू श्रीवास्तव नामक युवक की हत्या कर दी गई। पुलिस ने उसके शव को शनिवार को आदित्यपुर टाॅल ब्रिज के समीप शर्मा भट्ठा के सामने खरकाई नदी से बरामद किया है। पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम अस्पताल भेज दिया है। इस बावत उसके पिता शंभूनाथ श्रीवास्तव द्वारा गम्हरिया के देबू दास, दीपक महतो, चंदन सिंह तथा चुटनू दास के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए आदित्यपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीती रात करीब साढ़े दस बजे मोनू अपने मित्र पंकज के साथ गम्हरिया स्थित डाॅलफिन में शराब पीकर मोटरसाईकिल से घर वापस जा रहा था। इसी क्रम में उक्त रास्ते में अपराधकर्मियों द्वारा उसे घेरकर उसपर हमला कर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद साक्ष्य छुपाने के उद्येश्य से शव को आॅल ब्रिज के पास ले जाकर पानी में फेंक दिया गया। बताया जाता है कि रात में किसी व्यक्ति द्वारा आदित्यपुर थाना को फोन पर उसकी हत्या होने की सूचना दी गईं। उक्त सूचना के बाद आदित्यपुर पुलिस द्वारा उसके पिता से सम्पर्क कर मोनू के बावत पूछताछ की गईं। उसके पिता द्वारा बताया गया कि रात्रि करीब 9.45 बजे उसे मोनू से फोन पर बात हुई थी जिसमें उसने तुरत घर आने की बात अपने पिता से कही। पुलिस द्वारा रात में भी धीराजगंज व आसपास के क्षेत्रों में उसकी खोजबीन की गई किन्तु उसका कहीं पता नहीं चल सका। रातभी मोनू के घर नहीं आने के बाद शनिवार की सुबह में परिजनों द्वारा उसकी तालाश की जाने लगी। इसी दौरान उन्हें पता चला कि सतवाहिनी जाने वाले रास्ते में एक स्थान पर खून का निशान है तथा एक मोअरसाईकिल भी पड़ा है। इसके बाद उसके पिता वहाँ पहुँचे और मोटरसाईकिल मोनू के होने की बात बताई। तत्पश्चात् उन्होंने आदित्यपुर थाना को इस बावत जानकारी दिया। घटनास्थल पर पहुँची पुलिस ने उसके स्पलेन्डर प्रो मोटरसाईकिल (संख्या जेएच05एएफ/9524) को जब्त कर लिया और मोनू की खोजबीन प्रारंभ कर दिया। इसी दौरान उन्हें एक शव शर्मा भट्ठा के समीप नदी में होने की सुचना मिली। पुलिस ने उक्त स्थल पर पहुँचकर नदी से शव को बरामद कर लिया। बताया जाता है कि मोनू भी अपराधिक प्रवृति का युवक था। बीते वर्ष उसके द्वारा गम्हरिया के बोलायडीह में चिकित्सक डाॅ0 अंकुर पाल पर जानलेवा हमला कर गोली चलाई गई थी जिसमें वे गंभीर रुप से घायल हो गए थे।

AD

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More