
घायल डिप्युटी कंमाडेट को राँची भेजा गया,
अमीत मिश्रा,जमशेदपुर,17 सितबंर

घाटशिला थाना क्षेत्र के चिकम पहाङी के पास आज हुए पुलिस और नक्सली के बीच मुटभेङ में एक जवान की शहीद हो गया जबकि एक डिप्यूटी कमांडेट गंभीर रुप से घायल है। जिसे इलाज के लिए राँची भेज दिया गया।
घटना के संबध मे एएसपी अभियान शैलन्द्र कुमार वर्णवाल ने बताया कि घाटशिला थाना क्षेत्र के चिकम पहाङी मे नक्सलियो की छुपे होने की गुप्त सुचना मिली थी उसी आधार पर झारखंड और बंगाल पुलिस संयुक्त अभियान में ऑपरेशन शुरु किया गया बंगाल पुलिस की ओऱ से ए एस पी अजीत यादव थे
नक्सल विरोधी अभियान के तहत ज्योही पुलिस की टीम चिकना पहाङी के पास पहुँची तो पहाङी की ओर से नक्सलीयो के द्वारा फांयरिंग किया जाने लगा जिसके जबाब पुलिस के द्वारा भी दिया गया इस दौरान कोबरा बटालियन 207 का जवान विकास कुमार शहीद हो गया जबकि कोबरा बटालियन के डिप्युटी कंमाडेट आलोक कुमार गंभीर रुप से घायल हो गाया जिसे इलाज के लिए राँची भेज दिया गया है ।
एएसपी (अभियान) शलेन्द्र वर्णवाल ने बताया कि नक्सलियो के साथ मुठभेङ अभी भी जारी है।इस मुठभेङ में नक्सलियो को भी नुकसान हुआ है।
वही इस घटना के बाद जिला के एसएसपी अमोल वी होमकर घटनास्थल की ओर रवाना हो गया है।
Comments are closed.