
पोस्टर साटकर शराबियों को दी गयी चेतावनी , ग्राम सभा का फैसला
संवाददाता,जमशेदपुर,16 सितबंर
जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के डूंगरिडीह के ग्राम पंचायत ने शराब को समाज के लिए बुरा बताते हुए एक ग्राम सभा का आयोजन कर गाँव मे शराब की आपूर्ति और सेवन प्रतिबंध लगा दिया है और शराब की आपूर्ति करने वाले एवं सेवन करने वाले पर जुर्माना लगाने की घोषणा की है , गाँव मे शराब के सेवन और बिक्री पर प्रतिबंध लगाकर और इसका उलंघन करने पर पाँच हज़ार रुपए का जुर्माना लगाने का प्रावधान कर एक मिशाल पेश की है और इस संबंध मे घर घर मे पोस्टर लगाकर शराबियों को चेतावनी दी गयी है , मंगलवार को ग्राम सभा के दौरान महिलाओ की भारी भीड़ माजूद थी जिनहोने अपने हाथो मे शराब बंदी को लेकर पोस्टर पकड़ रखे थे ।

जादूगोड़ा थाना से करीब एक किलोमीटर दूरी पर स्थित डूंगरीडीह गाँव मे करीब तीन हप्ता पहले ग्राम पंचायत की एक बैठक हुई जिसमे शराब के सेवन और बिक्री का निषेध करते हुए इस पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया यह सब गाँव के ग्राम प्रधान श्याम दास सोरेन की अध्यक्षता मे हुआ जिसे ग्रामीणो एवं महिला समूह द्वारा समर्थन देकर मुहिम को आगे बढ़ाया गया ।
और इसी के अंतर्गत ग्रामीणो ने गाँव के बाहर चेक नाका लगाकर शराबियों को गाँव आने रोका और खदेड़ा इस चेक नाका मे दिन मे महिलाए एवं रात मे युवको ने इसकी ज़िम्मेदारी ली ।
इस संबंध मे एक सप्ताह पहले कई गांवो के महिला पुरुषो ने जनप्रतिनिधियों के समर्थन मे सेकड़ों की संख्या मे विशाल जुलूस निकालकर जादूगोड़ा थाना मे गाँव मे शराब बंदी को लेकर ज्ञापन सौपा जुलूस की अगुवाई ग्रांप्रधान श्याम दास सोरेन , मुखिया अनीता सरदार आदि ने किया था ।
इस संबंध मे ग्राम प्रधान श्याम दास सोरेन ने कहा की शराबियों के लत के कारण महिलाए सबसे अधिक शिकार होती है , कभी कभी अपने पति के साथ झगड़े मे जान पर बन आती है आए दिन घरो मे कलह होता रहता है एवं उन्होने बताया की शराब की लत के कारण करीब 50 ग्रामीणो की मौत अबतक हो चुकी है , इससे निजात दिलाने के लिए ग्राम प्रधान ने एक गंभीर पहल की सुरूआत की है और इसके लिए सभी ग्रामीण एकजुट खड़े है ।
मौके पर अधिवक्ता बलराम टूडू , पोमा अबासके , लीलमुनि सोरेन , लक्ष्मी किसकू , ओलावती मुरमु , लुस्की टूडू , चितों बासके , नंदू बासके , सनातन मुरमु , सत्नाम सिंह , हीरो मांझी , प्रभात मांझी , गणेश हेंबरम एवं सागेन महिला समूह और विदो चंदान महिला समूह की महिलाए बड़ी संख्या मे मौजूद थे ।
Comments are closed.