

संवाददाता.जमशेदपुर,15 सितबंर
जुगसलाई थाना क्षेत्र के मकदम के पास टाटा स्टील के कंपनी के अंदर से मालगाङी को आदित्यपुर की ओऱ ले जाते समय अज्ञात अपराधियो ने मालगाङी इंजन के चालक के बगल में बैठे व्यक्ति को गोली मार दी ।गंभीर स्थिती में उसे ईलाज के लिए टाटा मुख्य अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। घायल व्यक्ति का नाम एच डी यादव है जो टाटा स्टील के लोको विभाग कर्मचारी हैं। आंशाका व्यक्त की जा रही है कि कोयला या लोहा चोर गिरोह का इसमे हाथ हो सकता हैं।फिलहाल पुलिस पुरे मामले की जाँच कर रही है.