
प्रेमिका के इंकार पर प्रेमी ने खाया जहर , मौत
संवाददाता,जमशेदपुर,08 सितबंर
एमजीएम थाना क्षेत्र स्थित एक इंजीनियर कॉलेज के छात्र ने प्रेमीका के द्वारा इंकार किये जाने पर जहर खा कर अपनी इहलीला समाप्त कर ली.मृतक फोर्थ एयर का छात्र था और गोड्डा का रहने वाला था ।
बताया जाता हैं कि एमजीएम थाना क्षेत्र स्थित आर वी एस इंजीनियरींग कॉलेज का फोर्थ इयर का छात्र जगदीश कुमार महतो का रविवार को मेस में खाने के दौरान किसी बात को लेकर अपनी प्रेमिका सें अनबन हो गया था और इस अनबन में जगदिश हॉस्टल में अपने कमरे में आया और उसनें जहर खा लिया । कुछ देऱ के बाद उसका रुम पार्टनर अपने हॉस्ट़ल के कमरे में पहुँचा तो देखा कि वह छटपटा रहा है जहर खाते ही उसकी स्थिती खराब होने लगी कॉलेज प्रशासन और अन्य छात्रो की मदद से उसे टाटा मुख्य अस्पताल लाया गया .जहां ईलाज के दौरान उसकी आज मौत हो गई ।
छात्र की मौत
कदमा थाना क्षेत्र के मेन रोड के रहनेवाले लोकेश कुमार ने भी किसी विवाद को लेकर जहर खा लिया वह नरायणी में ईजीनिंयरिग की तैयारी कर रहा था।उसे इलाज के लिए टाटा मुख्य अस्पताल में लाया गया जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पत्नि से झगङा ,पति ने लगाया फाँसी
आदित्यपुर के आर आई टी थाना क्षेत्र के रोड नम्बर -10 के रहनेवाले विकास प्रसाद अपने घर में फाँसी लगाकर आत्महत्या करली । बताया जाता है कि आज सुबह किसी बात को लेकर पत्नि से उसका विवाद हो गया था ।और यह विवाद इतना बढा कि अंत में पत्नि के बाहर जाते ही फाँसी लगा ली आनन फानन में उसे ईलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहाँ डाक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Comments are closed.