आक्रोशित महिला के परिजनों ने जमकर किया बवाल, दूकान में तोड़फोड़ कर लोगों ने लूटे सामान
संवाददाता,सरायकेला-खरसांवा.गम्हरिया.07 सितबंर
—–
सरायकेला-खरसांवा जिला के आदित्यपुर थाना क्षेत्र के गम्हरिया लाल बिल्डिंग के समीप स्थित चौधरी मडिकल हाॅल के संचालक द्वारा दवा लेने आई एक आदिवासी महिला से अश्लील हड़कत किए जाने से आक्रोशित परिजनों द्वारा जमकर बवाल किया किया। इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय पिन्ड्राबेड़ा गाँव की एक महिला रविवार को संध्या में उक्त दूकान पर दवा लेने पहुँची थी। इसी दौरान मेडिकल स्टोर के संचालक नवल चैधरी ने उसे जाँच दवा देने की बात कही। जाँच के दौरान चैधरी द्वारा उक्त महिला के साथ अश्लील हरकत किया गया जिसका महिला ने विरोध किया और वापस अपने घर लौट गई। पीडि़ता महिला द्वारा इस बावत अपने परिजनों को जानकारी दी गई। इसके बाद महिला के परिजन कई ग्रामीणों के साथ दूकान पर पहुँचे और इस संबंध में दूकान मालिक से पूछताछ करने लगे। किन्तु स्थिति को भाँपते हुए नवल दूकान से फरार हो गया। इसके बाद आक्रोशित महिला के परिजनों तथा ग्रामीणों ने जमकर उत्पात मचाते हुए दूकान में तोड़-फोड़ प्रारम्भ कर दिया जिससे दूकान में लगे शीशे और अन्य सामान नष्ट हो गए। इस मामले की खबर जंगल की आग की तरह फैलते ही काफी संख्या में लोग उक्त दूकान के पास जमा हो गए जिससे वहाँ भीड़ एकत्रित हो गई। इसी दौरान कई लोगों द्वारा दूकान में लूटपाट भी की गई और काफी संख्या में सामानों व नगद लूटकर चलते बने। मामले की जानकारी मिलते ही आदित्यपुर थाना प्रभारी मनोज कुमार, गम्हरिया थाना प्रभारी कनक भूषण द्विवेदी तथा कान्ड्रा थाना प्रभारी शिव प्रसाद कुमार सदलबल उक्त स्थल पर पहुँचे तथा महिला व उसके परिजनों से घटना के संबंध में जानकारी लेते हुए उन्हें कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। किन्तु, आक्रोशित लोगों को समझाने में वे विफल रहे। इसकी जानकारी मिलते ही सरायकेला के एसडीपीओ नरेश कुमार भी उक्त स्थल पर पहुँचे और उन्होंने तत्काल मामले को शांत कराने का प्रयास किया। इस दौरान वहाँ एकत्रित भीड़ को तितर-वितर करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा। आरोपी दूकान संचालक की गिरफ्तारी हेतु एसडीपीओ द्वारा पास ही स्थित उसके घर की तालाशी भी ली गई किन्तु घर में वह नहीं मिला। इसके बाद पुलिस द्वारा उक्त दूकान को सील कर दिया गया।

\- +