लाखो का ठगी कर दंपती फरार,दंपती की गिरफ्फतारी की मांग को लेकर महिलाओं ने किया कदमा थाना में प्रर्दशन
संवाददाता,जमशेदपुर,07 सिंतबंर
कदमा थाना क्षेत्र में एक दंपती ने लोगो से लाखो रुपया ठग कर गायब होने का मामला प्रकाश में आया हैं। इस मामले को लेकर ठगी का शिकार महिलाओ ने आरोपी दंपती की गिरफ्फतारी की मांग को लेकर कदमा थाना में प्रर्दशन किया ।और इस मामले को लेकर कदमा थाना में सीमा देवी की बयान पर रेखा देवा पर ठगी का मामला दर्ज किया गया हैं।
घटना के सबंध मे बताया जाता है कि कदमा थाना क्षेत्र के रामनगर के रहनेवाली रेखा देवी ने अपने आस पास क्षेत्रो से कई महिलाओं से निजी स्कुलो में नामांकन के मामले में लाखो रुपया वसुले थे नामांकन नही होने पर सभी लोग अपने पैसा मांगने रेखा देवी के घर रोज पहुँचते है। रेखा देवी के परिवार वालो ने इस बात का भरोसा दिलाया था कि नामांकन नही होने पर पैसा लौटा दिया जाएगा, उसी क्रम में जब पैसा माँगनें में लोग पहुँचे तो देखा कि घर में ताला लगा हुआ हैं। इस बात से गुस्साये महिला कदमा थाना पहुँची और आरोपी की गिरफ्फतारी की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की और पुलिस के अश्वसान के बाद मामला शांत हुआ बाद में पुलिस आरोपी के घर गई लेकिन घर में ताला बंद रहने के कारण पुलिस खाली हाथ लौट कर आ गई।
Comments are closed.