विधायक के घर के पास से वृद्ध व्यक्ति से 70 हजार की लूट ,दो मोटर साइकिल सवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

अपराधी बैंक ऑफ इंडिया से ही पीछा कर रहे थे अपराधी आदित्यपुर थाना में शिकायत,
पुलिस ने मामले की जांच में जुटी
रवि कुमार झा,जमशेदपुर (आदित्यपुर) 06 सितबंर
आदित्यपुर थाना अंतर्गत ओल्ड हाउसिंग कॉलोनी के एम टाईप स्थित ईचागढ़ के विधायक अरविंद कुमार सिंह के आवास के समीप एक वृद्ध व्यक्ति से अज्ञात अपराधियों ने रूपयों से भरा बैग लूट लिया और फरार हो गये. बैग में नगद 70 हजार समेत मेडिकल कागजात, बैंक फिक्स डिपोजिट व अन्य कागजात थे. इस संबंध में भुक्तभोगी के बयान पर आदित्यपुर थाना पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. मिली जानकारी के मुताबिक एम 40 निवासी द्वारिका प्रसाद (एलआइसी से अवकाश प्राप्त) शनिवार की सुबह करीब 11 बजे बैंक ऑफ इंडिया के आदित्यपुर शाखा गये थे. बैंक से नगद 70 हजार रूपये निकाल कर पैदल घर आ रहे थे. जैसे ही वह घर के गेट के पास पहुंचे. वैसे ही पीछे से दो अज्ञात मोटर साइकिल सवार युवक आये और रुपयों से भरा बैग छीन लिया और पान दुकान चौक की ओर भाग गये. भुक्तभोगी ने बताया कि दोनों युवक काले रंग के प्लसर बाइक से आये थे, जिसमें चलाने वाला हेल्मेट पहना हुआ था. बाद में सूचना मिलने पर आदित्यपुर थाना प्रभारी अजय कुमार घटना स्थल पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी. बताते हैं कि अपराधी बैंक से ही पीछा कर रहे थे. पत्नी की इलाज के लिए निकाले थे रूपये द्वारिका प्रसाद अपनी पत्नी के इलाज के लिए बैंक से 70 हजार रूपये निकाले थे. उनकी पत्नी गंभीर बीमारी से ग्रसित होकर टीएमएच के आइसीयू में भर्ती हैं. उनके खाता में कुल 72 हजार रुपये थे, जिनमें 70 हजार रूपया निकाला गया. 20 हजार रूपया ईलाज के लिए टीएमएच में जमा करना था. इससे पूर्व भी लूट की कई घटना हो चुकी है आदित्यपुर में आदित्यपुर थाना क्षेत्र में इससे पूर्व भी लूट की कई घटना हो चुकी है. हाल ही में 10 जुलाई को आयडा के डबल रोड में मोबिल व्यवसायी धीरज गुप्ता से 40 लाख की लूट की घटना हुई थी. 15 जून की रात को सुधा मोड़ के पास व्यवसायी से 35 हजार की लूट हुई थी.
Comments are closed.