
संवाददाता,जमशेदपुर,06सितबंर
किक्रेट में सट्टबाजी रोकने और एंटी डॉपींग से खिलाङीयो को रोकने के उद्देश्य से झारखंड स्टेट किक्रेट एसोसिएशन के द्वारा अपने खिलाडीयो को एक दिवसीय प्रशिक्षण शिवीर का आयोजन किया जा रहा है ।इस के लिए बीसीसीआई के दो सदस्यीय टीम अभीजीत सलवी और धीरज मल्होत्रा रांची में आयेगे और इनके द्वारा इस संबंध में जानकारी दी जाएगी। यह प्रशिक्षण शिवीर 9 सिंतबंर को राँची के जेएससीए के इंटरनेशनल स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। दो पाली मे आयोजित होने वाले इस शिवीर में पहली सत्र में अंडर-16 और 19 के लङके और लङकियो का होगा और दुसरे सत्र में रण्जी के अलावे अंडर 25 के खिलाङीयो को प्रशिक्षण में दिया जाएगा ।
सभी खिलाङीयो को 9 सिंतबर को राँची के जेएससीए के इंटरनेशनल स्टेडियम में रिर्पोट करने को कहा गया हैं।
इस प्रशिक्षण शिवीर को बताया जाएगा कि कोई भी ऐसा कार्य नकरे ताकि कैरियर दिक्कत हो जाए।ये जानकारी जेएससीए के सचिव राजेश बर्मा ने दी ।उन्होने कहा कि इसकी तैयारी पुरी कर ली गई है ।
Comments are closed.