जमशेदपुर – जुगसलाई विधानसभा अंतर्गत गदरा, तुपुड़ांग, परसुडीह, राहरगोड़ा, गोविंदपुर इत्यादि ग्रामीण क्षेत्रों में तालाब नहीं होने से कृषि एवं मत्स्य पालन नहीं हो पा रहा है। वैसे जगहों पर तालाब निर्माण की मांग सामाजिक सेवा संघ ने की है। इसके लिए सांसद विद्युत वरण महतो ने भी अनुशंसा की है। इस संबंध में संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने भूमि संरक्षण पदाधिकारी से भेंट की तथा उक्त क्षेत्रों में तालाब निर्माण से जुड़ा मांग पत्र सौंपा। भूमि संरक्षण पदाधिकारी श्रद्धा टोप्पो ने कहा कि अगले आदेश तक ग्रामीण क्षेत्रों की भूमि की जांच कर सीओ के माध्यम से अनुमति लेकर तालाब निर्माण कराने का आश्वासन दिया। संघ के संयोजक राजेश सामंत ने बताया कि तालाब निर्माण हो जाने से ग्रामीणों को नहाने, धोने, पीने का पानी और श्राद्ध कर्म इत्यादि करने की सुविधा के साथ ही कृषि एवं मत्स्य पालन हो पाएगा। प्रतिनिधिमंडल में भूपति सरदार, सोनू श्रीवास्तव, बहादुर शर्मा, मंगल शर्मा, किसनों हेंब्रम आदि शामिल थे।
Comments are closed.