
संवाददाता,जमशेदपुर,03 सिंतबर

केनालाईट प्राईवेड लिमीटेड को टाटा स्टील के नोवामुंडी गेस्ट हाऊस का जिम्मा सौपा गया है गेस्ट हाऊस का मेंटेनेस के अलावे खाने पीने और लाऊड्री का संचालन भी केनेलाईट करेगी । 1 सिंतबर से इस गेस्ट हाउस का देखभाल केनालाईट के द्वारा किया जाने लगा है।
इसके अलावे केनालाईट प्राईवेट लिमीटेड ने अपना पहला कैफे हाऊस छत्तीसगढ के रायगढ के तमनार में खोला है जिसका नाम कैफे बेन्टो रखा गया हैं।जिसमें खाने कई वैराईटी उपलब्ध रहेगा इस संबध में प्रोजेक्ट मैनेजर अरुप विश्वास ने बताया कि इस बेन्टो कैफे मे हैदरबाद दम बैरयानी से लेकर खाने के साऱे आईटम मौजुद होगें।और तमनार में ही जिंदल पॉवर लिमीटेड का वी आई पी गेस्ट हाऊस का भी प्रभार मिला हैं.
Comments are closed.