
रवि कुमार झा.जमशेदपुर,03 सिंतम्बर
बागबेङा थाना के लोको मोङ के पास चलती कार मे आग लग गई हालाकि इस दौरान कार में सवार तीन लोग बाल बच गए . बताया जाता है कि कार मे सवार होकर तीन लोग साकची की ओर जा रहे थे कि लोको मोड के पास कार के एसी में धुआँ निकलता देख सभी लोग कार से उतर गए और बोनेट खोल कर बैटरी निकालने लगे जैसे ही बैटरी का तार खोला की कार मे आग लग गई ।जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक आग विकराल रुप धारण कर चुका था ।फायर बिग्रेड आने के पहले कार जलकर पुरा राख कर हो चुका था।
बताया जाता है कि कार परसुडीह थाना क्षेत्र के झाऱंखड नगर के रहने वाले किसी व्यक्ति का था।