पूर्व विधायक सरयू राय मिले मुख्य सचिव से , सोनारी में 10 मेगावाट क्षमता का पावर सब-स्टेशन बनाने की स्वीकृति शीघ्र मांग की

संवाददाता.जमशेदपुर, 3 सितम्बर
भाजपा के वरीय नेता और पूर्व विधायक सरयू राय झारखंड सरकार के मुख्य सचिव सुधीर प्रसाद से मिलकर सोनारी में 10 मेगावाट क्षमता का पावर सब-स्टेशन बनाने की स्वीकृति शीघ्र दिलाने और इसके लिए सोनारी इलाके में पर्याप्त जमीन उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है। उन्होने कहा कि इस पावर सब-स्टेशन के साथ आवश्यक संख्या में फीडर भी बनाना होगा, ताकि इनके बन जाने के बाद सोनारी के डीवीसी कमांड एरिया में बिजली का संकट समाप्त हो जायेगा।10 मेगावाट क्षमता का पावर सब-स्टेशन बनाने का प्रस्ताव जमशेदपुर एरिया बिजली बोर्ड ने तैयार कर काफी पहले झारखंड राज्य बिजली बोर्ड कोभेजा है। अभी तक यह प्रस्ताव बोर्ड कार्यालय में लम्बित है। इसका अनुमोदन झारखंड सरकार मुख्यालय से हो जाने के बाद और सोनारी में इसके लिए शीघ्र जमीन उपलब्ध हो जाने के बाद यह सब-स्टेशन 3-4 महीना में खड़ा हो जाएगाऔर सोनारी क्षेत्र के नागरिकों के लिए बिजली का वोल्टेज और पावर कटने की समस्या से राहत मिल जाएगी। श्री राय नें मुख्य सचिव से अनुरोध किया है वे हस्तक्षेप करें, पावर सब-स्टेशनबनाने के लम्बित प्रस्ताव को शीघ्र स्वीकृति दिलायें और टाटा लीज एरिया में सेइसके लिए जमीन उपलब्ध करायें। उन्होंने इस हेतु पूर्वी सिंहभूम जिला केउपायुक्त को निर्देश देने का आश्वासन दिया।इसके साथ ही मानगो का भी बिजली संकट दूर करने के लिए बालीगुमा के कृषि फार्म के जमीन में से 6 एकड़ जमीन जमशेदपुर एरिया बिजली बोर्ड को दिलाने की प्रक्रिया शीघ्र पूरा करने का आग्रह भी मैंने मुख्य सचिव से किया। इस बारे में कृषि फार्म के जमीन का मालिकाना कृषि विभाग से ऊर्जा विभाग को हस्तांतरित करना है। जिस दिन हस्तांतरण हो गया उसके दो माह के भीतर यहां पावर ग्रीड स्टेशन खड़ा हो जाएगा। इसके लिए समस्त उपकरण पावर ग्रीडकॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने खरीद कर रख लिया है। इस आशय का प्रस्ताव भी जमशेदपुर एरिया बिजली बोर्ड ने तैयार कर लिया है।
Comments are closed.