सवाददाता.जमशेदपुर.1 सितम्बर
शहर में सङक दुर्धटना को मारे गए लोगो के परिजनो ने फ्लाई ओभर और मुआवजा की मांग लेकर उपायुक्त कार्यलय के समीप एक दिवसीय धरना दिया ।इस दौरान उपायुक्त को ज्ञापन सौपा गया । ज्ञापन के माध्यम से कहा गया है कि जमशेदपुर की आबादी दिन प्रतिदीन बढ रही है लेकिन सङके वही की वही है ।बल्कि कई सङको को तो कंपनियो ने बंद कर दिया है। यदि पिछले 12 वर्षो का रिकार्ड देखा जाए तो भारी वाहनो के परिचालन में 100 प्रतिशत ईजाफा हुआ हैं। परिचालन के मुताबिक सङक का चौङीकरण नही हो पाया हैं।इस कारण पिछले बारह वर्षो को दौरान 1100 लोगो की मृत्यु सङक दुर्घटना में हो चुकी हैं। वही टाटा स्टील ने भी अपने उत्पादन 10 मिलीयन टन कर दिया गया हैं। लेकिन उसके हिसाब से शहर में फ्लाई ओभर की काफी अवश्यकता है लेकिन न तो टाटा प्रबंधन और न ही सरकार के द्वारा इस मामले में कोई प्रयास किया जा रहा हैं।
ज्ञापन के माध्यम सें कहा गया है सङक दुर्धटना में घायल या मृत व्यक्ति के परिजनो को तत्काल मुआवजा दिया जाए।
Comments are closed.