संवाददाता,जमशेदपुर,30 अगस्त
आउट सोर्स के माध्यम से पारा मेडिकल छात्रो की ली जा रही नियुक्ती को बंद कराने और सरकार को द्वारा सीधे नियुक्ती की मांग को लेकर पारा मेडिकल के छात्र जिला के उपायुक्त से मिले । औऱ मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन उपायुक्त को सौपा।इस मामले मे पारा मेडिकल छात्र के अध्यक्ष अजय लाल ने कहा कि राज्य में पारा मेडिकल छात्र राज्य के विभीन्न शिक्षक संस्थानो से प्रशीक्षण लेकर आज बेरोजगार है इस मामले को लेकर कई बार हमलोग अदोलन भी किया लेकिन नतीजा शुन्य निकला एक बार फिऱ अपने को रोजगार दिलाने के उद्देश्य से पारा मेडिकल छात्र अंदोलन करने की रणनिती बना रहे है औऱ अगर राज्य सरकार इनकी समस्या का समाधान जल्द नही लाती है तो इस मामले को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ पारा मेडिकल छात्र सङक पर उतरेगी