
संवाददाता.जमशेदपुर,26 अगस्त

कदमा स्थित किशोर संघ रोड, भाटिया बस्ती में ज्योत्सना नामता के घर में शॉर्ट सर्किट से आग लगने के कारण पुरे घर का सामान खाक हो गया। घटना के संबध में बताया जाता है कि कदमा थाना क्षेत्र स्थित किशोर संघ रोड, भाटिया बस्ती में ज्योत्सना नामता के अपने घर में सुबह आग का घुआ उठते देखा जब तक वह कुछ समझ पाते तब तक आग विकराल रुप घाऱन कर लिया स्थानिय लोगो को प्रयास से आग बुझाने का प्रयास किया गया लेकिन तब तक सब कुछ जल चुका था।
हादसे की सुचना सरयू राय अपने कार्यकर्ता के साथ भाजपा साथ पीड़ित परिवार के घर पहुंचे एवं दुर्घटना के विषय में जानकारी ली। पीड़ित परिवार के लोगो ने बताया की घर का सारा सामान जल गया जिसमे टीवी, अलमीरा, पलंग एवं कपड़े सभी कुछ खाक हो गया।
कदमा भाजपा मंडल के सहयोग से सरयू राय ने ज्योत्सना नामता के परिवार को जरूरी सामान एवं खाने पीने का राशन उपलब्ध कराया। श्री राय ने कहा की इस सम्बन्ध में प्रशासन को पीड़ित परिवार को मदद करने का अनुरोध किया जायेगा तथा भाजपा पीड़ित परिवार को आगे भी यथासंभव मदद करेगी।
Comments are closed.