
28 को झामुमों का कार्यक्रत्र्ता सम्मेलन

संवाददाता,सरायकेला-खरसांवा ( चांडिल).25 अगस्त
झाऱंखड विधान सभा चुनाव को देखते हुए अगामी 28 अगस्त को झारखंड मुक्ति मोर्चा का चांडिल डाक बंगला में एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन किया जायेगा। ये जानकारी संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर सरायकेला खरसवा के जिला सचिव सुकराम हेम्ब्रम ने कहा कि 28 को चांडिल डाकबंगला में ईचागढ़ विधान सभा स्तरीय झारखंड मुक्ति मोर्चा का कार्यक्रत्र्ता सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा। जिसमें मुख्य अतिथि झारखंड के परिवहन कल्याण उधोग मंत्री चंपई सोरेन, विशिष्ट अतिथी सविता महतो, घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन, चन्द्र प्रकाश पटेल, सुमन महतो, मोहन कर्मकार आदि झामुमो नेता मुख्य रुप से उपस्थित होंगे। श्री हेम्ब्रन ने कहा कि उक्त सम्मेलन में ईचागढ़ विधान सभा चुनाव को विचार विमर्स किया जायेगा। पत्रकार द्वारा जिला सचिव सुकराम हेम्ब्रम से पुछे जाने पर उन्होने कहा कि निश्छित रुप से ईचागढ़ विधान सभा से झामुमो की ओर से राज्य के पुर्व उप मुख्यमंत्री स्व0 सुधीर महतो की पत्नी सबिता महतो ही प्रत्याशी होगी। इस अवसर पर झामुमो नेता शक्तिपदो महतो, हरिदास महतो, कृष्णा किषोर महतो, अनिल सिन्हा, मो0 युनस, शयामल महतो आदि उपस्थित थे।
Comments are closed.