
’लव जेहाद’ के मामले ने तूल पकड़ा
संवाददाता.रांची,25अगस्त

राष्ट्रीय स्तर पर रायफल शूटिंग प्रतियोगिता में हिस्सा ले चुकी तारा शाहदेव क¨ अपने बारे में झूठी जानकारी देकर रंजीत उर्फ रकीबुल द्वारा शादी करने अ©र बाद में जबरन धर्म परिवत्र्तन कराने क¨ लेकर प्रताडि़त करने की घटना के विर¨ध विभिन्न धार्मिक संगठन¨ं द्वारा आज आहूत एकदिवसीय रांची बंद का मिला-जुला असर देखने क¨ मिला। बंद समर्थक¨ं ने कई स्थान¨ं पर त¨ड़फ¨ड़ की, वहीं स्थिति क¨ नियंत्र्ाित करने के लिए पुलिस क¨ हल्का बल भी प्रय¨ग करना पड़ा। इस द©रान सैकड़¨ं कार्यकत्र्ताअ¨ं क¨ हिरासत में लिया गया, जिन्हें बाद में रिहा कर दिया गया। विश्व हिन्दू परिषद(विहिप), बजरंग दल, हिन्दू युवा संघ, नारी सेना, शिव सेना समेत कई हिन्दू संगठन¨ं के कार्यकत्र्ता बंद के समर्थन में शहर की मुख्य सड़क¨ं तथा च©क-च©राह¨ं पर उतर आए अ©र ल¨ग¨ं से समर्थन की अपील की। वहीं कुछेक स्थान¨ं पर बंद समर्थक¨ं ने सड़क¨ं पर चलने वाले छ¨टे-बड़े वाहन¨ं क¨ अपना निशाना बनाया, वहीं दुकान नहीं बंद देखकर प्रदर्शनकारिय¨ं ने दुकानदार¨ं के साथ भी मारपीट की। बंद समर्थक¨ं ने कुछ स्थान¨ं पर टायर जलाकर सड़क जाम करने का प्रयास किया। कुछ क्षेत्र्ा¨ं में बंद के समर्थन में नारी सेना के बैनर तले महिलाएं भी सड़क पर उतरी अ©र बंद क¨ सफल बनाने का प्रयास किया।नारी सेना की कार्यकत्र्ताअ¨ं ने आर¨पी की गिरफ्तार की मांग की। इस द©रान जिला पुलिस-प्रशासन की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये है।प्रदर्शनकारिय¨ं की अ¨र से एक-द¨ दुकान¨ं त¨ड़फ¨ड़ अ©र दुकान में लूटपाट की क¨शिश की गयी, लेकिन तैनात सुरक्षाकर्मिय¨ं ने लाठीचार्ज कर भीड़ त¨ तितर-बितर कर दिया। वहीं बंद समर्थक अलग-अलग गुट में जुलूस निकाल कर ल¨ग¨ं से समर्थन की अपील करते रहे। बंद समर्थक¨ं ने सड़क पर चल रहे राहगीर¨ं क¨ भी अपना निशाना बनाया, वहीं कई वाहन¨ं के शीशे त¨ड़ डाले। किश¨रगंज च©क, अल्बर्ट एक्का च©क, मेन र¨ड, पुरुलिया र¨ड समेत कई इलाके में उपद्रव की खबर है। प्रदर्शनकारिय¨ं ने डंगराट¨ली स्थित रिलायंस ट्रेंडस के शीशे त¨ड़ दिया अ©र जब आगे बढ़ने की क¨शिश की त¨ ल¨अर बाजार थाना पुलिस ने घेर कर उनकी पिटाई कर दी। जिसके कारण कई बंद समर्थक अपनी म¨टरसाईकिल छ¨ड़ कर भाग निकले। इस द©रान पुलिस ने आठ म¨टरसाईकिल¨ं क¨ जब्त किया है अ©र द¨ बंद समर्थक¨ं क¨ हिरासत में ले लिया। मेन र¨ड समेत अन्य इलाक¨ं में छ¨टी-बड़ी अधिकांश दुकानें अ©र व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे। बंद के मद्देनजर कुछ निजी स्कूल¨ं द्वारा एहतियात के त©र पर पहले ही आज स्कूल बंद रखने की घ¨षणा की गयी थी,वहीं कुछ स्कूल खुले रहे। इस द©रान कई बंद समर्थक¨ं क¨ पुलिस ने हिरासत में लेकर जयपाल सिंह स्टेडियम में बनाये गये कैंप जेल में रखा, बाद में सभी क¨ रिहा कर दिया गया।
ग©रतलब है कि रायफल शूटिंग की खिलाड़ी तारा शाहदेव क¨ धर्मांतरण के लिए प्रताडि़त करने के मामले में पुलिस आर¨पी रंजीत सिंह क¨हली उर्फ रकीबुल हसन की गिरफ्तारी क¨ लेकर एक साथ कई शहर¨ं में छापामारी कर रही है, लेकिन अब तक पुलिस क¨ क¨ई सफलता नहीं मिल सकी है। पीडि़ता की अ¨र से आर¨प लगाया गया है कि रकीबुल ने झूठी जानकारी देकर उससे शादी कर ली अ©र शादी के बाद वह धर्म परिवत्र्तन के लिए प्रताडि़त करने लगा। पीडि़ता की अ¨र से रंजीत उर्फ रकीबुल के खिलाफ कई अन्य गंभीर आर¨प लगाये गये है। घटना के बाद से रकीबुल फरार है।
Comments are closed.