धर्म-परिवर्तन की कोशिश के खिलाफ बंद का मिला-जुला असर

52
AD POST

 

लव जेहादके मामले ने तूल पकड़ा

संवाददाता.रांची,25अगस्त

AD POST

राष्ट्रीय स्तर पर रायफल शूटिंग प्रतियोगिता में हिस्सा ले चुकी तारा शाहदेव क¨ अपने बारे में झूठी जानकारी देकर रंजीत उर्फ रकीबुल द्वारा शादी करने अ©र बाद में जबरन धर्म परिवत्र्तन कराने क¨ लेकर प्रताडि़त करने की घटना के विर¨ध विभिन्न धार्मिक संगठन¨ं द्वारा आज आहूत एकदिवसीय रांची बंद का मिला-जुला असर देखने क¨ मिला। बंद समर्थक¨ं ने कई स्थान¨ं पर त¨ड़फ¨ड़ की, वहीं स्थिति क¨ नियंत्र्ाित करने के लिए पुलिस क¨ हल्का बल भी प्रय¨ग करना पड़ा। इस द©रान सैकड़¨ं कार्यकत्र्ताअ¨ं क¨ हिरासत में लिया गया, जिन्हें बाद में रिहा कर दिया गया। विश्व हिन्दू परिषद(विहिप), बजरंग दल, हिन्दू युवा संघ, नारी सेना, शिव सेना समेत कई हिन्दू संगठन¨ं के कार्यकत्र्ता बंद के समर्थन में शहर की मुख्य सड़क¨ं तथा च©क-च©राह¨ं पर उतर आए अ©र ल¨¨ं से समर्थन की अपील की। वहीं कुछेक स्थान¨ं पर बंद समर्थक¨ं ने सड़क¨ं पर चलने वाले छ¨टे-बड़े वाहन¨ं क¨ अपना निशाना बनाया, वहीं दुकान नहीं बंद देखकर प्रदर्शनकारिय¨ं ने दुकानदार¨ं के साथ भी मारपीट की। बंद समर्थक¨ं ने कुछ स्थान¨ं पर टायर जलाकर सड़क जाम करने का प्रयास किया। कुछ क्षेत्र्ा¨ं में बंद के समर्थन में नारी सेना के बैनर तले महिलाएं भी सड़क पर उतरी अ©र बंद क¨ सफल बनाने का प्रयास किया।नारी सेना की कार्यकत्र्ताअ¨ं ने आर¨पी की गिरफ्तार की मांग की। इस द©रान जिला पुलिस-प्रशासन की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये है।प्रदर्शनकारिय¨ं की अ¨र से एक-द¨ दुकान¨ं त¨ड़फ¨ड़ अ©र दुकान में लूटपाट की क¨शिश की गयी, लेकिन तैनात सुरक्षाकर्मिय¨ं ने लाठीचार्ज कर भीड़ त¨ तितर-बितर कर दिया। वहीं बंद समर्थक अलग-अलग गुट में जुलूस निकाल कर ल¨¨ं से समर्थन की अपील करते रहे। बंद समर्थक¨ं ने सड़क पर चल रहे राहगीर¨ं क¨ भी अपना निशाना बनाया, वहीं कई वाहन¨ं के शीशे त¨ड़ डाले। किश¨रगंज च©, अल्बर्ट एक्का च©, मेन र¨, पुरुलिया र¨ड समेत कई इलाके में उपद्रव की खबर है। प्रदर्शनकारिय¨ं ने डंगराट¨ली स्थित रिलायंस ट्रेंडस के शीशे त¨ड़ दिया अ©र जब आगे बढ़ने की क¨शिश की त¨ ¨अर बाजार थाना पुलिस ने घेर कर उनकी पिटाई कर दी। जिसके कारण कई बंद समर्थक अपनी म¨टरसाईकिल छ¨ड़ कर भाग निकले। इस द©रान पुलिस ने आठ म¨टरसाईकिल¨ं क¨ जब्त किया है अ©र द¨ बंद समर्थक¨ं क¨ हिरासत में ले लिया। मेन र¨ड समेत अन्य इलाक¨ं में छ¨टी-बड़ी अधिकांश दुकानें अ©र व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे। बंद के मद्देनजर कुछ निजी स्कूल¨ं द्वारा एहतियात के त©र पर पहले ही आज स्कूल बंद रखने की घ¨षणा की गयी थी,वहीं कुछ स्कूल खुले रहे। इस द©रान कई बंद समर्थक¨ं क¨ पुलिस ने हिरासत में लेकर जयपाल सिंह स्टेडियम में बनाये गये कैंप जेल में रखा, बाद में सभी क¨ रिहा कर दिया गया।

©रतलब है कि रायफल शूटिंग की खिलाड़ी तारा शाहदेव क¨ धर्मांतरण के लिए प्रताडि़त करने के मामले में पुलिस आर¨पी रंजीत सिंह क¨हली उर्फ रकीबुल हसन की गिरफ्तारी क¨ लेकर एक साथ कई शहर¨ं में छापामारी कर रही है, लेकिन अब तक पुलिस क¨ ¨ई सफलता नहीं मिल सकी है। पीडि़ता की अ¨र से आर¨प लगाया गया है कि रकीबुल ने झूठी जानकारी देकर उससे शादी कर ली अ©र शादी के बाद वह धर्म परिवत्र्तन के लिए प्रताडि़त करने लगा। पीडि़ता की अ¨र से रंजीत उर्फ रकीबुल के खिलाफ कई अन्य गंभीर आर¨प लगाये गये है। घटना के बाद से रकीबुल फरार है।

 

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More