

संवाददाता,जमशेदपुर,25 अगस्त
जमशेदपुर के आबाकारी विभाग ने एम जी एम थाना के छोटा बांकी गांव में गुप्त सुचना के आधार पर छापामार कर अवैध रुप से चल रहे दो शराब भट्टियो को ध्वस्त किया। इस संबध में उत्पाद आयुक्त ने बताया कि जमशेदपुर के उपायुक्त के आदेश पर बिरसानगर मे उत्पाद विभाग की टीम हुङलुग बस्ती में छापामारी लेकिन वहाँ पर टीम को कुछ नही मिला उसके बाद टीम एमजीएम थाना के छोटा बांकी गांव पहुँची वहाँ पर चल रही अवैध रुप से दो शराब भट्टियो को तोङ दिया गया और करीब 6 हजार लीटर जावा महुआ और 600 लीटर निर्मीत शराब को वही पर नष्ट किया गया इसके साथ ही करीब 30 ड्राम को जब्त किया गया और शराब भट्टियो को नष्ट भी कर दिया गया हालाकि शराब भट्टी चलानेवाला लोग वहाँ से भागने में सफल रहे।
Comments are closed.