
संवाददाता,जमशेदपुर,24 अगस्त

साई दर्शन समिति जादूगोड़ा द्वारा जादूगोड़ा यूसिल कालोनी ओपेन थिएटर मे तीसरा साई महोत्सव का आयोजन धूमधाम से किया गया इस अवसर पर शनिवार को भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमे साई के भक्ति मे बच्चियों ने नृत्य किया , रविवार सुबह आरती के पश्चात आयोजन स्थल से धूमधाम से साई बाबा की पालकी निकाली गयी , साई यात्रा मे शोभा यात्रा के साथ भव्य झाँकियाँ शामिल रही , यात्रा मे सेकड़ों की संख्या मे मौजूद साई भक्त बाबा के गीतो पर जमकर झूमे पालकी यात्रा के दौरान प्रसाद का वितरण भी किया गया , शोभा यात्रा मे बहुत से झाँकियाँ थी जिनहे बहुत ही भव्यता के साथ सजाया गया था , शोभा यात्रा के दौरान शिरडी के डाटा सबसे महान और साई तेरे भक्त तेरे साथ रहे जैसे गीतो पर भक्त जमकर झूमे भजन कीर्तन और बैंड बाजे से पूरा शहर का माहोल भक्तिमय बना रहा , वहीं रसते मे लोगो ने शोभा यात्रा का स्वागत भी किया शोभा यात्रा जादूगोड़ा कालोनी होते हुए जादूगोड़ा मोड चोक तक पहुंची और इसके बाद आयोजन स्थल तक वापस पहुंची ।
शोभा यात्रा मे अन्य झांकियों के अलावे साई बाबा का रूप एक युवक धरे हुए था जिसे भक्तो ने सबसे अधिक इसी झांकी को सराहा और बाबा से आशीर्वाद लिया ।
झांकी मे प्रमुख रूप से के सुधाकर शर्मा ,कुशों मुखी , गोपाल पात्रो , नवीन प्रसाद , दिलीप साहा , मन्मथ गोप , विजय साहा , संजय ठाकुर , तृथराज , कृष्णा , आशीष राणा , अरविंद प्रसाद , टीपू दास , संतोष प्रजापति , संतोष प्रसाद , रंजन गुप्ता , मौजूद थे ।
Comments are closed.