छात्रा से छेड़खानी मामले से जादूगोड़ा में उबाल ,सोमवार को स्कूल मे भारी हंगामा होने की आशंका

56
AD POST

 

प्रबंधन कारवाई करे अन्यथा सीधी कारवाई करेगा सुमु – रमेश मांझी

 

संतोष अग्रवाल, जमशेदपुर, 24 अगस्त

AD POST

जादूगोड़ा कालोनी स्थित परमाणु ऊर्जा केंद्रीय विद्यालय – दो के शिक्षक एन महान्ती और रमेश प्रसाद द्वारा छात्राओ से छेड़खानी का मामला तुल पकड़ने लगा है और इसे लेकर लोगो मे गुस्सा काफी उबाल पर है , रविवार को महिला अभिभावकों ने गांधी मार्केट मस्जीद के समीप बैठक किया जिसमे उन्होने बताया की हम कानून को अपने हाथ मे लेना नहीं चाहते है इससे पहले उन्होने निर्णय लिया था की आरोपी शिक्षको के क्वाटर मे जा कर अंदोलन किया जाएगा रविवार की बैठक मे निर्णय लिया गया की बड़ी संख्या मे अभिभावक सोमवार को स्कूल पहुचेंगे और आरोपी दोनों शिक्षको पर कारवाई की मांग करेंगे और अगर दोनों शिक्षक स्कूल मे दिखाई पड़े तो दोनों की जमकर पिटाई की जाएगी और मुंह काला कर पूरे कॉलोनी मे घुमाया जाएगा पूरे मामले को लेकर अभिभावकों एवं जादूगोड़ा वासियों मे काफी आक्रोश है लोगो का कहना है की अगर इतने प्रतिष्ठित स्कूल मे भी ऐसा घटना घटेगी तो अभिभावक किसपर भरोसा करेंगे बैठक के दौरान मौजूद कई महिलाओ ने बताया की यह सब करीब तीन साल से स्कूल मे चल रहा है हमारी बच्चियाँ हमेशा आर्ट क्लास मे जाने से डरती थी लेकिन उन्होने शिक्षको के डर से कभी नहीं बताया कई महिलाओ ने बताया की आर्ट शिक्षक बच्चियो के कमर और बांह मे हाथ रखकर आर्ट सिखाता था जिसके कारण बच्चियाँ परेशान रहती थी ,अभिभावकों ने बताया की स्कूल मे कभी इस तरह की घटना नहीं घटी है नए प्रिंसिपल के आने के बाद जादूगोड़ा मे पहली बार ऐसे घटना घटी है इस बात को लेकर अभिभावको मे नए प्रिंसिपल के प्रति भी आक्रोश है , इधर कई अभिभावकों ने बताया की परमाणु ऊर्जा केंद्रीय विद्यालय –एक मे भी दस्वी के छात्र आपस मे लड़ाई – झगड़ा करते रहते है  ।

इस संबंध मे भाजपा नेता गिरीश सिंह ने कहा की अगर स्कूल प्रबंधन शिक्षको पर कडा कारवाई नहीं करेगा तो मजबूरन हमे कारवाई करना पड़ेगा और उन्होने कहा की इस तरह के शिक्षको को जूता का माला पहनाकर पूरे शहर मे घुमाना चाहिए ।

वहीं इस संबंध मे यूसिल सुमु यूनियन के सचिव रमेश मांझी ने कहा की इस घटना की जितनी भी निंदा की जाये कम है और स्कूल प्रबंधन तत्काल आरोपी शिक्षको पर कारवाई करे अन्यथा सुमु सीधी कारवाई करेगा जिसका जिम्मेदार स्कूल प्रबंधन होगा ।

गौरतलब है कि जादुगोङा स्थित परमाणु ऊर्जा केंद्रीय विद्यालय के दो  शिक्षक रमेश प्रसाद एवं एन महान्ती ने स्कूल की छात्राओ ने छेड़खानी  का आरोप लगाया था  जब छात्राओ  ने अपने अभिभावकों को इस संबंध मे जानकारी दी और अभिभावकों ने शनिवार को स्कूल मे इसे लेकर हंगामा किया स्थानिय लोगो के अनुसार शिक्षक रमेश प्रसाद पर इस तरह का आरोप पहले भी  लगते रहा है और उन्हे एईसीएस नरवा से एईसीएस जादूगोड़ा इसी कारण से स्थातरण किया गया थ ।

 

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More