
जनता बहकावे में न आएं
संवाददाता,रांची,24 अगस्त

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने आज बोकारो में कहा कि यूपीए का दस वर्ष का कार्यकाल हो या प्रदेश की हेमंत सरकार का एक वर्ष का कार्यकाल, दोनों ही विकास विरोधी रहे है। जबकि झारखण्ड के लिए सौगात ला रहे केंद्रीय मंत्रियो का विरोध पूरी तरह से अलगत है और जनता बहकावे में ना आए। उन्होंने जनता से अपील की है कि वे हूटिंग नहीं बल्कि झारखण्ड के सर्वांगीण विकास के लिए वोटिंग करे। रघुवर दास ने धनबाद क्रम में बोकारो में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस मौके पर भाजपा कार्यकत्र्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।
एक प्रश्न के उत्तर में रघुवर दास ने कहा कि झामुमो काला दिवस मनाकर या काला झंडा दिखाकर भाजपा के गृह दोष को समाप्त कर रहा है। उन्होंने कहा कि सभी जानते है कि काला शुभ होता है। उन्होंने बताया की दस वर्षो के कार्यकाल में केंद्र की डाॅ. मनमोहन सिंह ने झारखण्ड को मिलाने वाले राॅयल्टी में एक रूपये की बढ़ोत्तरी नहीं की जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रत्येक वर्ष चार सौ करोड़ बढ़ोत्तरी का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि सौगात लाने वालों का विरोध कर झामुमो ने जता दिया है की वह विकास विरोधी है। उन्होंने दावा किया की आने वाले विधान सभा चुनाव में भाजपा की सरकार बनेगी।
Comments are closed.