
संवाददाता,जमशेदपुर, 21 अगस्त।

सिदगोडा भुईयाडीह ग्वाला बस्ती निवासी सतीश साहु ने सम्पति बटवारा के लिये अपने अपने पिता प्रमेश्वर साहु ,मॉ ललीता देबी,भाई बबलु साहु,इन्द्र साहु,संतोस साहु को कटारी से मार कर गंभीर रुप से जख्मी कर दिया। उसने पूरे परिवार को जिन्दा जलाने के लिये घर में आग लगा दी और वहां से भाग निकला। किसी तरह परिवार वालों ने पडोसियो की मदद से आग पर काबु पाया और सभी जख्मी को अस्पताल पहुंचाया गया।
सिदगोडा भुईयाडीह ग्वाला बस्ती निवासी प्रमेष्वर साहु अपने पांच पुत्र के साथ रहते है। उनका पुत्र सतीष साहु ट्रेलर चलाता है। उसका दो पुत्र और एक पुत्री है। वह विगत दो वर्ष से बेरोजगार है। वह तंगी के दौर से गुजर रहा था जिसके कारण वह अपने पिता प्रमेश्वर से घर में हिस्सा मांगने लगा। जब उसके पिता ने हिस्सा देने से इंकार कर दिया तो बुधवार की रात ढाई बजे अपने बडे भाई बबलु साहु के कमरे में घुस गया और उस पर किरोशीन तेल डाल कर जलाने के साथ कटारी से काटने लगा। बबलु के शोर से छत पर सोये उसके पिता प्रमेष्वर साहु बचान आये,तब सतीष ने उनको कटारी से मार कर पेट फाड दिया। उनकी अतडी बाहर आ गयी। इस दौरान उसने मॉ ललीता देबी,भाई इन्द्र्र साहु,,संतोश साहु को कटारी से मार कर जख्मी कर दिया। प्रमेष्वर साहु, इन्द्र साहु और बबलु साहु का एमजीएम अस्पताल में इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिये टाटा मेन अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। पुलिस ने सतीष साहु की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरु कर दी है।
Comments are closed.