झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ट्वीट कर BCCI से अपील की है कि महेन्द्र सिंह धोनी का विदाई मैच का आयोजन रांची में हो। उन्होंने ट्वीट के माध्यम से कहा कि देश और झारखण्ड को गर्व और उत्साह के अनेक क्षण देने वाले माही ने आज अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले लिया है।
सबके चहेते झारखण्ड का लाल माही को नीली जर्सी पहने नहीं देख पायेंगे। पर देशवासियों का दिल अभी भरा नहीं। हेमंत सोरेन ने इच्छा जाहिर करते हुए लिखा कि हमारे माही का एक फ़ेयरवेल मैच राँची में हो जिसका गवाह पूरा विश्व बनेगा।
उन्होंने आगे लिखा कि वे BCCI से अपील करते हैं कि माही का एक फेयरवेल मैच कराया जाये जिसकी मेजबानी पूरा झारखण्ड करेगा।
