विजय सिंह ,बेंगलुरु ,१३ अगस्त ,२०१४
वैश्विक स्तर पर आई टी (सूचना प्रौधोगिकी संपन्न )हब के रूप में पहचान रखने वाले देश के बेंगलुरु शहर की पहचान को और पुख्ता करने के लिए देश का पहला पूर्णतः वाई -फाई शहर बनाने का निर्णय लिया गया है.
कर्णाटक के सूचना ,विज्ञानं और प्रौद्योगिक सचिव श्रीवत्स कृष्णा ने बताया कि पूरे शहर में वाई -फाई सुविधा एक वर्ष के भीतर पूरी कर ली जाएगी.
आई टी सचिव कृष्णा ने जानकारी दी कि इस कार्य को संपन्न करने के लिए राज्य सरकार ने प्रस्ताव माँगा था जिसके जवाब में ६ कंपनियों ने रूचि दिखायी है.इन कंपनियों के प्रस्ताव का मूल्यांकन किया जा रहा है और जल्दी ही चयन कर सेवा प्रदाता कंपनी को कार्य आवंटित कर दिया जायेगा..उल्लेखनीय है कि बेंगलुरु शहर के महात्मा गांधी रोड और ब्रिगेड रोड में पहले से ही वाई-फाई सुविधा उपलब्ध है.
Prev Post
Comments are closed.