
संवाददाता,जमशेदपुर,11 अगस्त।
अदित्यपुर शेरे पंजाब चैक के पास इंजीनियर की चलती कार में आग लग गयी। आग को बुझाने के दौरान राहगीर हरचरण सिंह जख्मी हो गये। उनको इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार आदित्यपुर निशान्त बिहार में रहने वाले विद्युत विभाग के सहायक विद्युत अभियन्ता अभय कुमार अपनी इंडिगो कार से खासमहल अपने कार्यलय जा रहे थे। रास्ते में शेरे पंजाब चैक से कुछ दूर आगे आये तो उनकी कार से धुआ आने लगा। वे कार से उतर गये। इस बीच कार में आग लग गयी।उस दौरान आस पास के लोग जमा हो कर आग बुझाने लगे।उनमें से राहगीर हरचरण सिंह भी बुझाने के दौरान पानी से भरा बाल्टी के साथ गिर गये। इससे उनका हाथ टूट गया।
Comments are closed.