
संवाददाता , जमशेदपुर,30 जुलाई
पूर्वी सिंहभूम जिला के आदिवासी उराॅव समाज ने चान्हों कांड की निंदा और विरोध किया है। इस संबंध में आदिवासी उराॅव समाज जिला समिति के अध्यक्ष राकेश उरॉव,सचिव जुगल बहरा,कोषाध्यक्ष बबलू खालको और उलीडीह,शंकोसाई,बिरसा नगर,बागबेडा व आदिवासी विकास परिसद के पदाधिकारी सहित एक प्रतिनिधि मंडल ने उपायुक्त के माध्यम से प्रधान मंत्री, झारखंउ के मुख्य मंत्री,राज्यपाल और अनुसूचित जनजाति आयोग नई दिल्ली को पत्र भेजा है।
Comments are closed.