
जमशेदपुरः शहर के पत्रकारों ने एकजुटता का परिचय देते हुए संगठन को मजबूत करने और शिथिल पड़ी संस्था प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए निर्मल भवन में अहम बैठक की। बैठक में सर्वसम्मति से जमशेदपुर के वरिष्ठ पत्रकार बी. श्रीनिवास को अध्यक्ष चुना गया। अध्यक्ष का चयन होने के बाद श्रीनिवास ने सबको साथ लेकर चलने तथा 20 अगस्त तक नई कमेटी का गठन करने की बात कही। बैठक में पत्रकारों ने संगठन की मजबूती को लेकर खुलकर अपने विचारों को रखा। आज की बैठक की खासियत यह रही कि सभी पत्रकारों ने मिलकर सर्वसम्मति से शहर के वरिष्ठ पत्रकार बी. श्रीनिवास को अध्यक्ष मनोनीत किया। बैठक में पत्रकारों ने सर्वसम्मति से पूर्वी सिंहभूम जिले के सभी पत्रकारों, विशेष कर ग्रामीण और अंचल के पत्रकारों को भी संस्था से जोड़ने पर सहमति जताई। बैठक में चर्चा के दौरान पत्रकारों ने कहा कि पत्रकार अगर एकजुट होंगे तो राज्य सरकार के साथ-साथ केंद्र सरकार से भी सरकारी योजनाओं का लाभ लिया जा सकता है। पत्रकारों के हित के लिए आपस में प्रत्येक माह कुछ राशि एकत्रित करने की बात कही गयी, ताकि जरुरत पड़ने पर किसी भी पत्रकार साथी को शून्य प्रतिशत ब्याज पर राशि सहयोग की जा सके। बैठक में शहर के प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े तमाम पत्रकारों के अलावा अंचल और ग्रामीण क्षेत्रों के पत्रकार मौजूद थे।
Comments are closed.