
संवाददाता, जमशेदपुर,29जुलाई
सीतारामडेरा के देवनगर निवासी मंटु लोहार के 17 वर्षीय पुत्र शनि लोहार की अपराधियों ने बीती रात गला रेत कर हत्या कर दी।हत्या के बाद शव के हाथ पैर बांध कर एक बोरे में भर कर नया कोर्ट परिसर के पीछे फैक दिया। हत्या के संदेह में पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। उनसे हत्या के कारणों के संबंध में पुछताछ करने में लगी हुई है। पुलिस सूत्रो के अनुसार शनि लोहार घर के पास ईटा के ढेर की रखवाली के लिये के बाहर खटिया में सोया हुआ था। इस दरमियान अपराधियों ने उसे पकड कर हत्या कर दी। साक्ष्य छुपाने लिये शव के हाथ पैर बंाध कर बोरे में भर के फैक दिया। मृतक के पिता के बयान पर हत्यारे के खिलाफ सीतारामडेरा थाना में केस दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम अस्पताल भेजवा दिया है और मामले की जाँच में जुट चुकी है।
Comments are closed.