
संवाददाता,जमशेदपुर,28 जुलाई
झारखंण्ड परिवर्तन मोर्चा ने शहरी क्षेत्रो में सांसद और विधायक निघि से बने सामुदायिक भवन के सामने सूचना पट लगाने की मांग उपायुक्त से की है इस मामले को लेकर झाऱखंण्ड परिवर्तन मोर्चा नें उपायुक्त को एक ज्ञापन सौपा . ज्ञापन के माध्यम सें कहा गया है शहरी क्षेत्रो में सांसद और विधायक निघि से बने सामुदायिक भवन इन दिनो असमाजिक तत्वो का अड्डा बन गया है शहरी क्षेत्रो में सांसद और विधायक निघि से बने सामुदायिक भवन में जब कोई भी दलित और गरीबजनो से शादी व्याह या अन्य उत्सव का आयोजन होता है तो असमाजिक तत्वो के द्वारा इनसे अवैध वसुली की जाती है। जो कि नियमत गलत है क्योकि इसका निर्माण सरकारी राशी से हुआ है। जिसमें किसी को शुल्क नही देना पङता है इस तरह वहाँ पर अवैध वसुली की जा रही है।
मोर्चा ने मांग की है कि जिला प्रशासन इस पर तुरंत कार्यवाई करते हुए इसे रोके और एक दर निर्धारीत कर सुचना पट सभी भवनो को आगे लगाया जाए।ताकि समाज के अंतिम व्यक्ति तक इसका लाभ मिल सके।ज्ञापन देनेवालो मे दिनेश महतो. अनुप मल्लिक बैजु कुमार विक्की सोना सहीत कई कार्यकर्ता मौजुद थे।
Comments are closed.