
जमशेदपुर।

भारतीय जन मोर्चा के जिला संयोजक रामनरायण शर्म और महिला संयोजिका ब्युटी तिवारी के पहल से आस्था टवीन सीटी के पास बनें हुए घरों को प्रधानमंत्री आवास योजना से बाहर करने के लिए विशेष पदाधिकारी के प्रतिनिधि सोनल सिंह के साथ एक बैठक किया गया । जिसके बाद बिरसानगर का एक दौरा करके सभी घरों को दिखाया गया । जहा पर सभी अपने अपने घर पर रह रहे हैं । पदाधिकारी से घर चिन्हित कर उन घरों को प्रधानमंत्री आवास योजना के क्षेत्र से बाहर किया जाए ताकि स्थानीय लोगों को पूर्व में हुई परेशानी की तरह फिर परेशानी नहीं उठाना पड़े । विधायक सरयू राय जी नहीं चाहते हैं कि वहां पर बसे लोगों को बेघर किया जाए उन्होंने सीधा संदेश दिया है कि किसी भी तरीके से घरों को तोड़ा ना जाएं और जो लोग वहा रह रहे हैं । उन्हें वहा रहने दिया जाए इसलिए भाजमो के कार्यकर्ता बनें हुए घरों को बचाने के प्रयास में लगे हैं और पदाधिकारी सोनल सिंह ने बैठक में भी सहमति जताई है । बैठक में रामनरायण शर्म,ब्युटी तिवारी, शिवपूजन चौबे,पवन, रंजन, सत्येन्द्र सिंह आदि उपस्थित थे ।
Comments are closed.