
रवि कुमार झा,जमशेदपुर,16 जुलाई
जमशेदपुर के बागबेङा के घाघीडीह मौजा क्षेत्र में कन्या उच्च विधालय की स्थापना की मांग को लेकर ग्रामीण स्थानिय समाजिक संगठन युथ डिवेट सोसाईटी के बैनर तले उपायुक्त कार्यलय के समीप बुधवार को आमरण अनशन की शुऱुआत की है।इस मामले को लेकर उपायुक्त को एक ज्ञापन भी सौपा गया है।ज्ञापन में कहा गया है कि बागबेङा थाना क्षेत्र में घाघीडीह मौजा ,बागबेङा मौजा और किताडीह मौजा की कुल अबादी तीन लाख के करीब है .यहाँ पर पिछङी जनजाति ,दैनिक कामगारो एवं दिहाङी मजदुरो वाला क्षेत्र है।लेकिन दुर्भाग्य है कि इस क्षेत्र में एक भी उच्च विधालय नही हैं.और कन्या उच्च विधालय की स्थापना के लिए स्थानिय समाजिक संगठन युथ डिवेट सोसाईटी के बैनर तले कई बार अंदोलन किया जा रहा है ।इसके लिए अभी तक 64 बार उपायुक्त को ज्ञापन सौपा गया है लेकिन नतीजा शुन्य निकला ।इस ओर सरकार का अभी तक ध्यान नही दिया गया है थक हार यह ग्रामीणो के निर्णय लिया गया कि इस मामले में लेकर जब तक इस मामले मे सरकार कोई फैसला नही ले लेती है तब तक आमरण अऩशन किया जाएगा। आमरण अनशन में ग्रामीणो में प्रमुख रुप से निखिल किशोर,संतोष जायसवाल, बहादुर किस्कु, नंदलाल सरदार मौजुद थे।
Comments are closed.