जमशेदपुर।
नव युवक चेतना मंच द्वारा गुरुवार को गोलमुरी स्थित जॉगर्स पार्क में काली पूजा पंडाल का भूमि पूजन किया गया। संस्थापक मंटू तिवारी एवं पूजा कमेटी के सदस्यों की उपस्थिति में वैदिक मंत्रोच्चार द्वारा भूमि पूजन संपन्न हुआ। पुरोहित राकेश पाण्डेय ने पूजन संपन्न कराया। विदित हो कि यहां 1989 से सामूहिक रूप से काली पूजा का आयोजन किया जा रहा है। हर वर्ष नए संदेशों के साथ पूजा पंडाल एवं विद्युत सज्जा आकर्षण का केंद्र रहती है। नव युवक चेतना मंच काली पूजा कमेटी के संयोजक अप्पू तिवारी ने बताया कि इस वर्ष स्वच्छता तथा सद्भावना व भाईचारे का संदेश देता यह आयोजन देखने योग्य होगा। बताया कि लगभग डेढ़ लाख रुपये की लागत से काल्पनिक पंडाल का निर्माण स्थानीय कारीगरों द्वारा की जाएगी। पंडाल का विधिवत उद्घाटन 05 नवंबर को होगी। भूमि पूजन के दौरान मंटू तिवारी, अनिल चौबे, विजय तिवारी, उमाशंकर सिंह, अप्पू तिवारी, विनोद सिंह, अंकित आनंद, विवेक पांडेय, सोनू खान, रंजीत पांडेय, शशि सिंह राजपूत, नीरज दुबे, रामेश्वर कुमार, बिनोद कुमार, प्रदीप दास, दिलीप कुमार समेत अन्य मौजूद थें।
Comments are closed.