
संवाददाता,जमशेदपूर,05 फरवरी

समाजिक संगठन बागबेङा विकास समिती के बागबेङा मे अवैधरुप से बसी 11 बस्तियो को नियमीत करने की मांग की है।इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन उपायूक्त को सौपा।ज्ञापम के माध्यम से कहा गया है कि जिस प्रकार जमशेदपुर के 86 बस्तियो मे रहनेवाले लोगो को मालिकाना हक प्रदान कर रही है .उसी प्रकार बागबेङा में अवैध रुप से बसे बस्तियो मे नियमीत करे ताकि सरकार के द्वारा मिलनेवाली सारी सूविधा इन बस्तियो के लोगो को मिल सके .ज्ञापन में कहा गया है कि अर्जून मूडा की कार्यकाल में इन 11 बस्तियो को चार पंचायतों मे बांटा गया था.जबकि रेलवे का दावा है कि वह बस्ती रेल भूमी बसी है।विवाद होने के काऱण पंचायतो मे पंचायत भवन का निर्माण नही हो पाया हैं।
ज्ञापन के माध्यम से रेलवे पर भी आरोप लगाया गया है कि गलत तरीके से रेलवे ने नक्शा बनाकर जमीन को अपने नाम कर दिया है,इसलिए इस मामले की पूरी जाँच करके इन ग्यारह बस्तियो को नियमीत करे और चारो बस्तियो में पंचायत भवन बनाया जाए.
Comments are closed.