जमशेदपुर –कोवीकोट रोकेगा कोरोना संक्रमण जमशेदपुर में एंटीवायरस नैनोटेक्नोलॉजी की  शुरुआत  ।

101
AD POST
जमशेदपुर में इन दिनों कोरना के संक्रमण से बचने के लिए एक नई तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है जिसे कोवीकोट का नाम दिया गया है यह प्रोडक्ट गुड़गांव की एक कंपनी ने तैयार किया है इसे जिस वस्तु की सतह पर स्प्रे किया जाएगा वह सतह 90 दिन तक वायरस और बैक्टीरिया मुक्त हो जाएगी दावा किया गया है कोवीकोट के स्प्रे के बाद कोविड-19 का वायरस भी स्तर पर जिंदा नहीं रह पाएगा और इस्तेमाल करने के दिन से 90 दिनों तक सतह सुरक्षित हो जाएगी ।इससे संक्रमण  फैलने का खतरा भी कुछ हद तक कम हो जाएगा ।
  टेबल ,कुर्सी, लैपटॉप, कीबोर्ड कार ,ऑफिस, घर  आदि अनजाने में छूने से वायरस का खतरा बढ़ जाता है।
AD POST
 इस उत्पाद को मान्यता एनएबीएल लैब से मान्यता मिल चुकी है । दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में भी इस उत्पाद का स्प्रे करवाया गया है। इपीए और  सीडीसी की ओर से भी इस उत्पाद को एंटीवायरस नैनो टेक्नोलॉजी के रूप में इस्तेमाल करने की मंजूरी मिल चुकी है । कोवीकोट बनाने वाली कंपनी  के पास आई एस ओ , सीई,डब्ल्यू एच ओ  और जीएमपी द्वारा मान्यता प्राप्त है ।दिल्ली में राष्ट्रपति भवन के अलावा 50 से ज्यादा सोसाइटी है वह सरकारी बिल्डिंग तकरीबन 1020 में कोवी कोट की कटिंग का काम हो चुका है।
 सिक्किम में वहां के मुख्यमंत्री के निर्देश पर शुरुआत में कोविडकेयर सेंटर,हॉस्पिटल आदि में इस स्प्रे की coating कराई जा रही है। किसी भी सेनीटाइज करने योग्य वस्तु में लैपटॉप ,कीबोर्ड ,माउस ,मोबाइल, कुर्सी मेज है अथवा अन्य वस्तु की सतह पर स्प्रे करने के बाद 2 मिनट के लिए छोड़ दिया जाता है फिर किसी साफ कपड़े से पोंछ दिया जाता है इतना करने के बाद ही सतह पर 90 दिन के लिए वायरस से सुरक्षित हो जाती हो जाती है ।कोटिंग के बाद 0.001 माइक्रोन की  एक कोटिंग बन जाती है जो सेल्फ डिफेक्टिव प्रॉपर्टी विकसित कर लेती है और वायरस उस सतह पर टिक नहीं पाता।
जमशेदपुर में शिवांगी गैसेस द्वारा या सेवा उपलब्ध कराई जा रही है । जमशेदपुर में कई दुकानों दफ्तरों घरों और गाड़ियों में भी कोटिंग की सेवा प्रदान की जा रही है  ।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More