अजीत कुमार,जामताड़ा,15 अप्रैल
बासुकीनाथ में आयोजित मोदी की सभा में शामिल होने से पहले मधुपुर के
पूर्व विधायक राज पलिवार ने दुमका संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी सुनील
सोरेन की जीत का दावा किया है. जामताड़ा में उन्होंने कहा की सुनील जनता
की आवाज़ बनकर लोकसभा में गुजेंगे, क्षेत्र की दुर्दशा सांसद की चुप्पी के
कारण है. वर्तमान सांसद सह झामुमो प्रत्याशी शिबू सोरेन कर प्रहार करते
हुए कहा की उनकी चुप्पी के कारण क्षेत्र समस्याग्रस्त है. भाजपा
कार्यकर्ता २७२+ के लक्ष्य को पूरा करेगी. साथ ही दुमका संसदिते सीट से
भाजपा प्रत्याशी सुनील सोरेन को भारी बहुमत से जीतने का दावा किया है.
Prev Post
Comments are closed.