
संवाददाता,जमशेदपुर,15 अ्प्रैल जादूगोड़ा
जादूगोड़ा यूसिल फूटबाल मैदान में मंगलवार सुबह फूटबाल का अभ्यास कर रहे युवाओं ने बताया की वे बढ़ चढ़ कर वोट में हिस्सा लेंगे और अपने परिवार समेत आस-पड़ोस के लोगो से भी वोट देने की अपील करेंगे , युवाओं ने कहा की वर्तमान समय युवाओं का है और हम अपने एक वोट से दुनिया बदल सकते है इसलिए हम सब वोट का उपयोग जरुर करेंगे और लोगो को भी वोट देने के लिए जागरूक करंगे ,
Comments are closed.