दीदी किचेन के माध्यम से गरीब व वंचित परिवारों को निःशुल्क दिया जा रहा भोजन
जमशेदपुर।
नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के मद्देनजर लॉकडाउन घोषित है। पूर्वी सिंहभूम जिले में लॉकडाउन की अवधि के दौरान गरीब, निर्धन, निःशक्त, असहाय, बुजुर्ग, अनाथ, मजदूर, दूसरे राज्यों से आए हुए कामगार एवं जरूरतमंद व स्वयं से भोजन बनाने में असमर्थ व्यक्तियों को निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जेएसएलपीएस द्वारा ‘दीदी किचेन के माध्यम से भोजन पहुंचाया जा रहा है। ‘दीदी किचेन’ के माध्यम से जेएसएलपीएस एवं स्वयं सहायता समूह की दीदीयों द्वारा निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराने की व्यवस्था के तहत आज विभिन्न प्रखंडों के बांसगढ़, सुरदा, तेतुलडांगा, लटिया, बांकीशोल, घागरा, चिरुगोदा, मरिया, नूतनगढ़ तथा अन्य पंचायतों में निःशक्त एवं गरीब जनों के बीच निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराया गया।
Comments are closed.