
दोनों आरोपी शिक्षको पर की कारवाई की मांग
जादूगोड़ा थाना पहुँचकर महिलाओ ने आरोपी शिक्षको की शिकायत
संतोष अग्रावाल, जमशेदपुर (जादुगोङा) 25 अगस्त

जादूगोड़ा यूसिल कालोनी स्थित परमाणु ऊर्जा केंद्रीय विद्यालय –दो मे सोमवार को बड़ी संख्या मे अभिभावको ने स्कूल पहुँचकर जमकर हंगामा किया सभी अभिभावक आरोपी दोनों शिक्षको पर कड़ी कारवाई और तत्काल स्कूल से हटाने एवं गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे ।
अभिभावकों के स्कूल पहुँचने की खबर से सुरक्षा के दृष्टिकोण से स्कूल प्रबंधन सुरक्षा को कङी कर दी थी .स्कुल परिसर में भारी संख्या मे पुलिस के जवान मौजुद थे।स्कुल प्रबधन से मिलने जब अभिभावक जिनमे महिलाए अधिक थी स्कूल परिसर मे प्रवेश करने लगे तो जादूगोड़ा थाना के छोटा बाबू अरुण कुमार ने केवल चार पाँच अभिभावकों को की अंदर जाने को कहा लेकिन कोई भी उनकी बात माने को तैयार नहीं हुए और आक्रोशित सभी लोग सीधे प्रिंसिपल के कक्ष मे घुस गए , स्कूल के प्रिंसिपल एस शेषन ने सभी को बैठा कर वार्ता करने की कोशिश की लेकिन अभिभावक आरोपी दोनों शिक्षक एन महान्ती एवं रमेश प्रसाद को तत्काल स्कूल से हटाने की मांग पर अड़े रहे , अभिभावक उस समय स्कूल के प्रिन्सिपल पर नाराज़ हो गए जब प्रिंसिपल ने कहा की मे दोनों शिक्षको पर कोई कारवाई नहीं कर सकता हूँ जो कारवाई होगा मुंबई से होगा और मे दोनों शिक्षको को स्कूल आने से भी नहीं रोक सकता यह पावर केवल एलएमसी चैयरमेन का है , प्रिंसिपल के इस बात से उपस्थित सभी अभिभावक गुस्से मे आ गए और उन्होने दो टूक कहा की जबतक स्कूल के एलएमसी चेयरमेन घोष हाज़रा स्कूल नहीं आते है तबतक कोई भी घर नहीं जाएगा सभी यहीं धरना मे बैठ जाएँगे अभिभावकों के रोद्र रूप को देखते हुए प्रिंसिपल ने तुरंत एलएमसी चेयरमेन घोष हाज़रा से करीब बात की इसके बाद उन्होने अभिभावकों से कहा की एक लेटर यहाँ से फैक्स कर रहा हूँ जिसके बाद दोनों शिक्षको को स्कूल से हटा दिया जाएगा,
महिलाओ ने प्रिंसिपल के समक्ष बताया की दोनों शिक्षक विगत दो वर्षो से स्कूल की बच्चियो के साथ अश्लील हरकत करते आ रहे है लेकिन डर से बच्चियों ने अभी तक कुछ नहीं बताया था मामला प्रकाश मे आने के बाद यह पता चला की दोनों शिक्षको ने कई बच्चियो के साथ ऐसी हरकत की थी । एक महिला अभिभावक ने स्कूल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा की स्कूल मे शिक्षको द्वारा छोटे छोटे बच्चियो को चोक लाने , बूक पहुंचाने एवं अन्य कार्यो के लिए अलग रूम या स्टाफ ऑफिस मे भेजा जाता है ऐसे मे कोई भी बच्चियो के साथ गलत हरकत कर सकता है ।
स्कूल प्रबंधन से कोई ठोस आश्वाशन और शिक्षको पर कारवाई नहीं किए जाने से आक्रोशित अभभावकों ने जादूगोड़ा थाना पहुँचकर थाना प्रभारी को पूरी घटना की जानकारी दी एक अभिभावक ने थाना प्रभारी को बताया की स्कूल से आने के बाद बच्ची ने बताया की स्कूल के शिक्षक महान्ती सर एवं प्रसाद सर हम बच्चियों के शरीर के साथ अश्लील हरकत करते है। इस संबंध मे मैंने स्कूल के प्रिंसिपल से बात की तब मुझे अन्य अभिभावकों ने भी बताया की हमारी बच्चियों के साथ भी दोनों शिक्षक गलत हरकत करते आ रहे है इस संबंध मे स्कूल प्रबंधन से 21 अगस्त को शिकायत की गयी है स्कूल प्रबंधन पाँच सदस्यीय जांच कमेटी बनाकर जांच भी किया और शिक्षको को दोषी भी पाया है लेकिन अभी तक दोषी शिक्षको पर कोई कारवाई नहीं हुई है ।
थाना प्रभारी अरविंद प्रसाद यादव ने अभिभावकों को आश्वाशन दिया की आरोपी शिक्षको पर उचित कारवाई की जाएगी ।
Comments are closed.